दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वालों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दरभंगा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पटना, आजमगढ़ सहित अन्य शहरों के लिए त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उन शहरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं जहां के लिए नियमित ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट ज्यादा है। आने वाले दिनों में जरूरत के अनुसार और विशेष ट्रेनें घोषित की जाएंगी।

Delhi Trin New दिल्ली आने जाने के लिए 39 नयी ट्रेन की गयी शुरू. 55 शहर के लोगों को मिला तोहफ़ा

दिल्ली-दरभंगा (04004/04003)

 

  •  दिल्ली से 22 और 23 अक्टूबर को शाम पौने चार बजे रवाना होगी। दरभंगा से 23 और 29 अक्टूबर को शाम 6.20 बजे चलेगी।

दिल्ली-दरभंगा (04006/04005)

  • दिल्ली से 23 अक्टूबर को अपराह्नन 2.20 बजे और दरभंगा से 24 अक्टूबर को शाम 6.20 बजे चलेगी।
  • रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी व समस्तीपुर मेें ठहराव होगा।

आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा (04052/04051)

 

  •  आनंद विहार टर्मिनल से यह विशेष ट्रेन 27 अक्टूबर को अपराह्रन 3.25 बजे और सहरसा से 28 अक्टूबर को शाम सात बजे चलेगी।
  • रास्ते में यह मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया एस बख्तियारपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।

पुरानी दिल्ली-भागलपुर (04036/04035)

 

  •  पुरानी दिल्ली से 28 अक्टूबर को सुबह नौ बजे और भागलपुर से 29 अक्टूबर को सुबह पौने दस बजे चलेगी।
  • मार्ग में इसका ठहराव कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर व सुल्तानगंज में होगा।

आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर (04054/04053)

 

  • आनंद विहार टर्मिनल से 22 व 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे और मुजफ्फरपुर से 23 व 29 अक्टूबर को दोपहर एक बजे चलेगी।

आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर (04082/04081)

 

  • आनंद विहार टर्मिनल से 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे और मुजफ्फरपुर से 28 अक्टूबर को दोपहर एक बजे चलेगी।
  • रास्ते में इसका ठहराव मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा व हाजीपुर में होगा।

पटना-फिरोजपुर (04677/ 04678)

 

  • पटना से 23 व 29 अक्टूबर को शाम सात बजे और फिरोजपुर छावनी से 25 व28 अक्टूबर को दोपहर 1.25 बजे रवाना होगी।
  • रास्ते में इसका ठहराव कोट कपूरा, बठिंडा, रामपुरा फूल, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुना नगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनो पर होगा।

अमृतसर-कटिहार (04680/04679)-

  • अमृतसर से 22 व27 अक्टूबर को सुबह 8.10 बजे और कटिहार से 23 व 28 अक्टूबर को देर शाम आठ बजे चलेगी।
  • रास्ते में इसका ठहराव जालंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, खगड़िया, मानसी व नवगछिया स्टेशनों पर होगा।

📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *