Delhi online sweets rate chandni chowk market: दिवाली त्योहार आने के साथ ही लो बांटने के लिए मिठाई खरीदने बाहर निकलते हैं और ज्यादा बांटने के लिए लोग थोक भाव में इसे खरीदना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में दिल्ली का चांदनी चौक का मार्केट अक्सर लोगों को सस्ते दामों में सूखे मिठाइयां उपलब्ध करा देता है जिसकी कीमत मार्केट रेट से लगभग आधे होती हैं.

काजू बर्फी आपको महज ₹400 प्रति किलो के रेट से ₹500 प्रति किलो के रेट तक में मिल जाएगा. ₹120 से लेकर ₹150 प्रति किलो तक के रेट में आपको आराम से सोनपापड़ी इत्यादि मिल जाएंगे. इसी प्रकार से दिल्ली में अन्य प्रकार की मिठाइयां भी आपको काफी सस्ते रेट पर उपलब्ध हो जाएंगी.

 

Famous Sweet Shops In Delhi To Buy Diwali Sweets

 

त्योहारों के सीजन में ऑनलाइन मिठाई मंगा रहे हैं तो सतर्क हो जाएं साइबर जालसाज सक्रिय है। एनबीटी नोएडा के मुताबिक, शहर के सेक्टर-27 में रहने वाले एक व्यापारी ने चांदनी चौक स्थित एक दुकान से मिठाई मंगाने के लिए ऑर्डर किया था। साइबर ठगों ने उनसे 2.77 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने सेक्टर 20 थाने में केस दर्ज कराया है.

 

शिकायत में नवीन सक्सेना ने बताया कि उन्हें दिवाली पर मिठाई बांटनी थी। चांदनी चौक की एक नामी दुकान का नंबर इंटरनेट पर सर्च कर कॉल किया। रिसीव करने वाले ने बताया कि वह दुकान से बोल रहा हैउसने मिठाई के नाम पर 2.77 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में चला कि उनके साथ ठगी हो गई। झांसा देकर 56 हजार उड़ाए इसी तरह साइबर ठगों ने सेक्टर-74 में रहने वाले एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 56 हजार रुपये की चपत लगा दी।

 

पीड़ित ने ठगी की शिकायत सेक्टर 113 थाने में दी है. विमलनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर-74 स्थित एक सोसायटी में रहते हैं। कुछ दिन एक व्यक्ति ने कॉल किया खुद को बैंक में अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने लिंक भेजकर 56 हजार रुपये निकाल लिए।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *