Delhi Chandani Chowk to Reinovate in 30 Days: दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि चांदनी चौक पैदल यात्रा परियोजना का कार्य पूरा होने में अभी 30 दिन का और समय लगेगा। ‌सरकार ने मुख्य न्यायमूर्ति डीएन पटेल व न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ को बताया कि लोगों को जल्द ही चांदनी चौक में पैदल चलने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

दिल्ली सरकार द्वारा एक जनहित याचिका पर दी गई जानकारी के बाद मुख्य पीठ ने इस मामले को न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति एस प्रसाद की पीठ के समक्ष भेज दिया। मामले में अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। इससे पहले न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने चांदनी चैक में पैदल पथ की बुरी हालत को लेकर प्रकाशित खबरों के आधार पर आठ अक्तूबर को स्वत: संज्ञान लिया था।

 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लाल किले से फतेहपुरी, चांदनी चैक को जोड़ने वाले पैदल पथ को तैयार करने के लिए शुरू हुई परियोजना अब तक पूरी नहीं हुई है। इस मुद्दे को लेकर पीठ ने हाई कोर्ट की रजिस्ट्री को निर्देश दिया था कि यह जनहित का मामला है और इसे जनहित याचिका पर सुनवाई करने वाले पीठ के समक्ष भेज दिया जाए।

 

बता दें कि दिल्ली का चांदनी चौक इलाके राजधानी के सबसे व्यस्त इलाकों में है। यहां पर पिछले कई सालों से भीड़ खत्म करने की तैयारी चल रही है। इसमें सरकार और लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी।

 

खासकर यहां पर पार्किंग के लिए बनाए गए नियमों से भी जाम से काफी राहत मिली है। आलम यह है कि यहां पर लोग आराम से आवाजाही करते हैं।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *