टोयोटा शुरू करने जा रहा है चीन में छोटी इलेक्ट्रिक सेडान की बिक्री, इस साल के अंत तक
जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर कारपोरेशन के सूत्रों के अनुसार टोयोटा मोटर्स चीनी कंपनी BYD Co Ltd. के सहयोग से साल के अंत तक बैटरी द्वारा संचालित एक छोटी इलेक्ट्रिक सेडान का उत्पादन और बिक्री शुरू करने की योजना बना रहा है |
टोयोटा और BYD चीन द्वारा विकसित BZ3 सेडान टोयोटा बैटरी इलेक्ट्रिक वेहिकल (BEV) इलेक्ट्रिक वाहनों की नई श्रंखला “Beyond Zero (BZ)” में दूसरा मॉडल होगा | जिसकी कार्यकर्ताओं और हरित निवेशकों द्वारा काफी तेजी से बीईवी को अपनाने के लिए आलोचना की गई है |
आइए जानते है BZ कारो के बारे में
BZ कारो की श्रंखला में टोयोटा द्वारा पहली कार bZ4X Sports Utility Vehicle को चीन के बाज़ारो में इस साल के शुरू में लांच किआ जाना था । इस कार के पहियों में डिफेक्ट होंने की वजह से टोयोटा ने वैश्विक स्तर पर इसकी वापसी की और इसका उत्पादन मजबूरी में बंद करना पड़ा |
सूत्रों के अनुसार टोयोटा ने अप्रैल महीने में बीजिंग ऑटो एक्सपो में BZ कारो की श्रंखला की अगली कार bZ3 , जिसमे BYD के उन्नत किस्म की कम भारी lead बैटरी को इस्तेमाल किया गया था , को लांच करने की योजना बनाई थी | COVID – 19 के चलते इस कार्यक्रम को भी रद्द कर दिए गया था | इस बारे में टोयोटा चीन के spoke person ने किसी भी तरह की टिप्पड़ी करने से मना कर दिया हैं.
क्या खासियत है इस कार में
सूत्रों के माने तो कार का साइज टोयोटा की कोरोला (क़ीमत लगभग 40 लाख) मॉडल के लगभग बराबर है लेकिन पीछे के सीट का साइज बड़ा होगा | इसका मतलब है की कार में काफी अच्छा स्पेस होगा |
बात करते है इसकी कीमत की
बाजार में अभी bZ3 कारो की कीमत निर्धारित नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के अनुसार यह लगभग 200,000 युआन ($ 28,000) लगभग 22 लाख रुपए में बिकेगी, जो एक एंट्री-लेवल टेस्ला इंक मॉडल 3 से लगभग 30% कम है। इसका मतलब यह एक किफायती कार होगी इस सेगमेंट की |
कहा होगा उत्पादन
सूत्रों के अनुसार bZ3 का उत्पादन चीन के तियानजिन शहर में लगभग 30,000 वाहनों को सालाना उत्पादित किया जाएगा, जो कि bZ4X के समान है। यह संयंत्र संयुक्त रूप से टोयोटा और उसके दो चीनी भागीदारों में से एक, FAW समूह द्वारा संचालित है।
क्या होगा भारत को फ़ायदा
हमेशा से भारत में इकोनॉमिक कारो को पसंद किया जाता रहा है चाहे वह CNG आधारित हो या डीजल | भारत में इलेक्ट्रिक कारो की कीमत काफी अधिक है और इस वजह से ग्राहक इसे खरीदने से परहेज़ करते है | टोयोटा के bZ3 कारो की सफलता निश्चित ही बाज़ारो में इलेक्ट्रिक कारों के दामों में परिवर्तन करेगी और आम आदमी तक पहुंच को बढ़ाएगी |