Sanjay Lake to go green more: डीडीए त्रिलोकपुरी स्थित संजय झील में राजधानी का पहला तैरने वाला सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने की योजना तैयार कर रहा है। इस संयंत्र से लगभग एक से डेढ़ मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा और डीडीए के 50 पार्कों में बिजली आपूर्ति की जा सकती है.

 

तेलंगाना और केरल की तर्ज पर इस योजना पर काम किया जा रहा हैडीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पार्क करीब 170 एकड़ में फैला है। इसमें झील का क्षेत्रफल 52.3 एकड़ है। झील के मध्य भाग के एक तिहाई हिस्से में तैरने वाले सौर ऊर्जा पैनल लगाकर संयंत्र एक से डेढ़ मेगावाट बिजली के उत्पादन का लगाया जा रहा है।

East Delhi Gets A Green Patch By Sanjay Lake Side After 15-Year Wait |  Latest News Delhi - Hindustan Times

अनुमान, डीडीए के 50 पार्कों को मिल सकेगी बिजली लगाने की योजना बनाई जा रही हैझील के बाकी हिस्से में पहले की तरह बोटिंग की सुविधा रहेगी। पार्क के सुंदरीकरण और वहां हरियाली बढ़ाने के लिए लगभग पांच हजार देशी प्रजाति के पौधे भी लगाए जाएंगे। पिछले दिनों डीडीए ने झील की सफाई और कायाकल्प के लिए दिल्ली जल बोर्ड के साथ बैठक कर काम सौंपा था।

Screenshot 2022 09 27 At 9.28.54 Am दिल्ली के संजय झील में पहुँचिये मात्र 10 रुपए के टिकट के साथ, मिलेगा बोटिंग और 53 एकड का पार्क

ये हॉगी सुविधाएं

  • लोगों के लिए बनाए जाएंगे सेल्फी प्वाइंट
  • साइकलिंग ट्रैक,
  • एम्फीथियटर
  • हरित क्षेत्र संजय झील का होगा मुख्य आकर्षण
  • लोगों के बैठने के लिए बेंच की भी होगी व्यवस्था

 

Sanjay Lake Boating Charges and Other Activities Rate

संजय लेक बोटिंग शुल्क 20 मिनट की सवारी के लिए प्रति व्यक्ति 100 है। संजय लेक पार्क में स्थित अन्य गतिविधियों के टिकट शुल्क और एडवेंचर पार्क की लागत नीचे दी गई तालिका में सूचीबद्ध है।

Particulars Entry Fee
Adventure Park Entry Fee 10 Rs
Boating 100 Rs per Person for 20 Minutes (Free soft drink)
Beach Volley Ball 50 Rs per Person for half hour
Archery 10 Rs for 10 Shots
Jungle House for Kids 250 Rs per children upto 3 feet 6 inch height
Package Ticket 350 per person (includes tree top, archery, boating with soft drink)

Google Map Location: https://www.google.com/maps?ll=28.615352,77.299393&z=14&t=m&hl=en-GB&gl=IN&mapclient=embed&q=Sanjay+Lake+Pocket+D+Delhi,+110091


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *