सर्दियों में दिल्ली गैस चेंबर बनेगी या नहीं, यह तो कहना मुश्किल हैं, लेकिन एक बात तय है कि दिल्ली फूलों की खुशबू से महकेगी। जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली की सुंदरता को बढ़ाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी), नगर निगम, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
उपराज्यपाल ने फूलों वाले ने पौधे सड़कों के किनारे रोपने को कहा है। फूलों की प्रजातियों के नाम भी इन एजेंसियों को भेजे गए हैं और उन्हें लगाने वाले स्थानों की सूची के साथ इस पर प्रगति रिपोर्ट की जानकारी मांगी गई है. राजधानी में अब तक एनडीएमसी इलाके की 101 एवेन्यू रोड पर ऐसे प्रयोग किए जाते थे। सर्दियों में गुनगुनी धूप के बीच लुटियंस दिल्ली से गुजरने वाले लोग इन फूलों की तरफ आकर्षित होते थे। कई बार लोगों को वाहन रोककर फूलों के साथ सेल्फी लेते हुए भी लोग देखा गया है।
फूलों देखने के लिए लोग राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन भी जाते हैं. शायद इसलिए उपराज्यपाल ने एजेंसियों को सर्दियों में खिलने और महकने वाले फूलों के पौधे लगाने के लिए कहा है। चूंकि राजधानी में प्रमुख सड़कें पीडब्ल्यूडी के पास हैं, ऐसे में सड़कों के किनारे पौधे रोपने का कार्य यही विभाग करेगा. डीडीए अपनी कालोनियों और अपने पार्कों में फूलों वाले पौधे लगाएगा।
दिल्ली नगर निगम ने भी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। एमसीडी भी मुख्य पार्कों से लेकर कालोनी के पार्कों और फ्लाईओवर के नीचेइन पौधों को लगाने की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली में पीडब्ल्यूडी करीब 1400 किमी सड़कों का रखरखाव करता है, जबकि एमसीडी के पास 15 हजार से अधिक 5500 एकड़ भूमि वाले पार्क हैं।