Mandatory fine for traffic violations in chandni chowk: चांदनी चौक में वाहन चालकों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो अब उनकी खैर नहीं। प्रतिबंधित समय में मुख्य मार्ग पर अब वाहनों के आनलाइन चालान काटे जा रहे हैं. नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को इसका पता भी नहीं चलता।
चाँदनी चौक पर शुरू हुआ AUTOMATIC चलान
यातायात पुलिस ने जानकारी दी है कि चालान काटे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यातायात पुलिस टोडापुर कार्यालय से चांदनी चौक में यातायात से संबंधित व्यवस्थाओं पर नजर रख रही है। दरअसल, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने पुनर्विकसित किए गए चांदनी चौक के मुख्य मार्ग पर चालान काटने के लिए लगाए गए 23 आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरों की फीड यातायात पुलिस को सौंप दी है. बताया गया है कि पिछले दो माह में बड़ी संख्या में चालान काटे जा चुके हैं।
22 कैमरा से कट रहा हैं चलान
इसके अलावा पीडब्ल्यूडी ने उन बूम बैरियर की मरम्मत का भी काम शुरू कर दिया है, जो मुख्य मार्ग से जुड़ने वाली विभिन्न सड़कों के प्रवेश प्वाइटों पर स्थापित हैं. इन्हीं प्वाइंटों पर कुल 22 एएनपीआर कैमरे और लगाए जा रहे हैं। यह काम भी आधा पूरा हो गया है। जल्द ही ये कैमरे भी काम करना शुरू कर देंगे।
प्रतिबंधित समय जानिए
सुबह नौ बजे से रात नौ बजे के बीच मोटर चालित वाहन प्रतिबंधित हैं. चांदनी चौक के मुख्य मार्ग यानी लालकिला के सामने गौरी शंकर मंदिर से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक इसके तहत यह व्यवस्था की गई है कि प्रतिबंधित समय में इस मार्ग पर वाहन के गुजरने पर आनलाइन चालान काटा जाए। इस मार्ग को पिछले साल सितंबर में ही पुनर्विकसित कर दिया गया था। पीडब्ल्यूडी ने सफाई का काम देख रही कंपनी को बदल दिया है।
मात्र 400 साइकिल रिक्शा को अनुमती
इस मार्ग पर रह रहे बेघर और अवैध रूप से चल रहे साइकिल रिक्शे अभी भी समस्या बने हुए हैं। यहां पर 400 के करीब साइकिल रिक्शा के लिए अनुमति है, लेकिन कई हजार रिक्शे चल रहे हैंगत दिनों उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने दौरे के दौरान चांदनी चौक में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद से यहां सुधार किया जा रहा.