Delhi mandatory checking for bad water causing mosquitoes: दिल्ली में बारिश के मौसम के तुरंत बाद सबसे ज्यादा प्रकोप डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया और अन्य मच्छर जनित रोगों का होता है जिसके वजह से अस्पतालों में लोगों की भीड़ लग जाती है. इसकी रोकथाम के लिए दिल्ली में कैंपेन फिर से शुरू कर दिए गए हैं.
दिल्ली में घर घर शुरू हुआ जाँच
नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन क्षेत्र अर्थात लुटियन दिल्ली में कई जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसके वजह से मच्छरों की संख्या ताकि तेरी से इन इलाकों में बढ़ रही है. NDMC के अनुसार इन इलाकों में 52000 प्रॉपर्टीज हैं. इन इलाकों में लोगों की सुरक्षा के लिए अब नए कैंपेन के तहत कर्मचारियों को घरों घरों जांच करने के लिए भेजा जा रहा है.
दिया जा रहा है नोटिस और किया जा रहा है चालान.
इन इलाकों में जांच के दरमियान 20 लाख से ज्यादा कंटेनर जांच किए गए और कुल मिलाकर 2932 जगहों पर मच्छरों के पनपने वाली स्थितियों को देखकर लोगों को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के उपरांत भी लोगों के द्वारा स्थिति को ठीक करने के वजह से 201 लोगों पर चालान किया गया है जिसमें मुख्य रुप से 42 चालान निर्माण स्थलों के हैं.
ऐसी स्थितियों में हो जाएगा आपका भी चालान.
कर्मचारियों के द्वारा आकर चिन्हित किए गए पानी के जमने की जगह को अगर आपने खाली नहीं किया और उसकी साफ सफाई या लारवा पनपने से बचाने के लिए उसमें केमिकल नहीं मिलाया तो ऐसी स्थिति में आपको पहले नोटिस दिया जाएगा और दोबारा जांच में अगर यह पाया गया तो आपको चालान किया जाएगा.