जानिए दिल्ली के 6 ऐसे जगह जहां नही लगता हैं कोई भी टिकट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई ऐसी ऐतिहासिक स्मारक हैं जिन्हें देखने जाने के लिए आपको प्रवेश शुल्क देना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां पर घूमने जाने के लिए कोई टिकट नहीं लेना पड़ता है। आइए जानते हैं इन फेसम जगहों के बारे में।

इंडिया गेट (India Gate)

यह दिल्ली से सबसे फेमस जगहों में से एक है। वीकेंड पर यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने पहुंचते हैं। यह जगह पिकनिक स्पॉट के लिए भी काफी कूल है। यहां पर हाल ही में कई बदलाव किए गए हैं जिससे यह जगह और भी खूबसूरत लगने लगी है।

India%20Gate(3) दिल्ली के 6 जगह पर नही लगता हैं टिकट. पूरे परिवार के साथ जब चाहे जा के घूम के आए

आप वीकेंड में बच्चों या दोस्तों के साथ यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां पर कोई टिकट नहीं लगता है।

लोधी गार्डन (Lodhi Garden)

लोधी गार्डन दिल्ली के दक्षिणी मध्य इलाके में बना सुंदर गार्डन है। यहां घूमने जाने के लिए कोई टिकट नहीं लगता है। यहां की प्राकृतिक सुंदर देखते ही बनती है। लोधी गार्डन हुमायूं के मकबरे से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां पर वीकेंड में काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने व घूमने-फिरने पहुंचते हैं।

Lodhi%20Garden दिल्ली के 6 जगह पर नही लगता हैं टिकट. पूरे परिवार के साथ जब चाहे जा के घूम के आए

हौज खास (Hauz Khas)

हौज खास दिल्ली की फेमस जगहों में शुमार है। यह जगह वीकेंड पर परिवार व दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट है। हौज खास के पास डियर पार्क भी स्थित है जहां पर बच्चे खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं। यहां पर एक खूबसूरत झील भी है। इन जगहों पर घूमने के लिए किसी टिकट की जरूरत नहीं है।

Deer Park (Delhi) - Wikipedia

लोटस टेंपल (Lotus Temple)

लोटस टेंपल कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन से वाकिंग डिस्टैंस पर स्थित है। यहां आपको खूबसूरत स्थापत्य शैली और अनोखी संरचना के देखने को मिलेगी। आप एक बार परिवार व दोस्तों के साथ लोटस टेंपल घूमने का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि यह जगह अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। यहां की सबसे खास बात यह है कि इसे देखने के लिए कोई टिकट नहीं लगता है।

Lotus%20Temple दिल्ली के 6 जगह पर नही लगता हैं टिकट. पूरे परिवार के साथ जब चाहे जा के घूम के आए

नेशनल गांधी म्यूजियम (National Gandhi Museum)

नेशनल गांधी म्यूजियम सुबह 9:30 से शाम 5: 30 बजे तक खुला रहता है। यहां कोई टिकट नहीं लगता है। म्यूजियम में गांधीजी के जीवन और सिद्धांतों को दर्शाया गया है।

National%20Gandhi%20Museum दिल्ली के 6 जगह पर नही लगता हैं टिकट. पूरे परिवार के साथ जब चाहे जा के घूम के आए

यहां पहुंचने के लिए आपको राजघाट जाना होगा। वीकेंड पर बच्चों को ये जगह एक्सप्लोर करा सकते हैं।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *