मॉनसून में बारिश की एक एक बूंद को तरस रहे दिल्लीवालों को राहत तब मिली, जब परसों से शुरू हुई बारिश आज तक जारी है। लेकिन इससे सरकारी एजेंसियों की लापरवाही से पर्दा उठना शुरू हो गया है. कहीं सड़क धंस रही है, तो कहीं उसमें गाड़ियां फंस रही है। ऐसा ही एक नजारा आज द्वारका के ओल्ड पालम रोड पर देखने को मिला।
एक दम बीच में फँसा ट्रक
जहां पर ट्रक बीच सड़क पर गड्ढे में फंस गया जिसकी वजह से वह रास्ता काफी देर तक बंद रहा। आखिरकार क्रेन की मदद से ट्रक से को निकाला गया। स्थानीय लोगों कहना है कि इस रास्ते को कुछ समय पहले ही ठीक किया गया था।
आगे कुछ हिस्से में ठीक करने का काम भी चल रहा है. लेकिन जिस तरीके से चलता हुआ ट्रक फंस गया. उससे तो डर लगा रहता है कि कब कहां कौन सी सड़क धंस जाए, उसमें गाड़ियां फंस जाएं, कुछ पता नहीं है.