Delhi Jaipur Expressway accident: गुरुग्राम में फिर तेज रफ़्तार का कहर एक परिवार को झेलना पड़ा। दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार एसयूवी कार सरियों से लदी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनकी हालत चिंताजनक है। हादसे के बाद सेक्टर-31 चौक पर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गईं।
लोगो ने दिखाया जज़्बा, आर पार हुआ शरिया.
एसयूवी में फसें लोगों को जीवनदान देने के लिए लोग अपनी गाड़ियां सड़क पर छोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गए। । सुबह 4:46 पर गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना आई कि कार ट्राली में जा घुसी है। कार सवार लोगों के शरीर से सरिये आरपार हो चुके हैं। पुलिस टीमें और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तो देखा कि तीन लोगों के शरीर से सरिये आरपार थे। वहां लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
Overtaking था कारण
इस कार में 5 लोग थे, जिनमें एक ही परिवार की दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं। दो पुरुषों और एक महिला की हालत बहुत गंभीर है। जांच अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि टैक्टर ट्रॉली पर नंबर नहीं था। इसका चालक फरार है। एसयूवी के नंबर के आधार पर । पुलिस को पता चला कि एमजी हेक्टर कार सैक्टर-51, मेफील्ड गार्डन निवासी महिला के नाम रजिस्टर्ड है। सूत्रों का कहना है कि पहली नजर में हादसा तेज रफ़्तार का लगता है। जाहिर हो रहा है कि एसयूवी गलत दिशा से ओवरटेकिंग की वजह से सरियों से लदी ट्रॉली में जा घुसी।