दिल्ली में लगातार सड़क और सड़कों का जाल बिछाया और बड़ा किया जा रहा है ताकि लोगों को हर तरीके से यातायात अथवा आवागमन करने में सुविधा ज्यादा हो. दिल्ली में जहां मेट्रो के चौथे चरण का कार्य भी शुरू हो चुका है वहीं दिल्ली में कई मौजूदा सड़कों का चौड़ीकरण और साथ ही साथ सौंदर्य करण भी किया जा रहा है.
एक और 3 लेन फ्लाई ओवर का तोहफा मिला दिल्ली को.
दिल्ली में अक्सर जाम लगने वाले इलाकों को जाम मुक्त बनाने के लिए दिल्ली में प्लानिंग के तहत जगह-जगह फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली के सराय काले खां पर 3 लाइन का नया फ्लाईओवर निर्माण किया जा रहा है.
आज से शुरू हो गया काम.
दिल्ली के सराय काले खां पर बनने वाले इस 3 दिन के नए फ्लाईओवर का निर्माण कार्य का शिलान्यास आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा किया गया है.
जानिए टाइमलाइन और रूट का फायदा
इस फ्लाईओवर के निर्माण होने के साथ ही टी जंक्शन पर सिग्नल पूरी तरीके से फ्री हो जाएगा और किसी प्रकार का यहां पर जाम नहीं लगेगा. इस पूरे प्रोजेक्ट को महज 1 साल के भीतर बनाकर चालू कर दिया जाएगा और इसके लिए कार्य को पूर्ण रफ्तार से शुरू कर दिया गया है. इसके बनने के साथ ही इस टी पॉइंट से दिल्ली नोएडा और गुड़गांव का रास्ता और आसान और बिना सिग्नल वाला हो जाएगा.