Yamuna Expressway Fastag & Cash Toll Rates Increased
यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार रात 12 बजे से नई टोल दरें लागू हो गईं। ने यमुना प्राधिकरण 24 अगस्त को हुई बोर्ड बैठक में टोल बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए प्रति किमी दस पैसे से लेकर एक रुपये 55 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। टोल प्लाजा पर अंकित दरों के बोर्ड को अभी नहीं बदला गया है।
हर जगह का हुआ नया रेट
ग्रेटर नोएडा से आगरा जाने वाले कार चालकों से पहले 415 रुपये टोल वसूला जाता था, अब इसमें 15 रुपये बढ़ोतरी हो गई है। ग्रेटर नोएडा से आगरा के लिए कार से अब 430 रुपये ट्रोल शुल्क लिया जाएगा। मथुरा के लिए 285 रुपये व अलीगढ़ के लिए 125 रुपये टोल शुल्क लगेगा। ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट से जेवर इंटरचेंज की दूरी 36 किमी है। दस पैसे प्रति किमी के हिसाब से यहां टोल दरों में 3.6 रुपये की बढ़ोतरी होनी थी, लेकिन 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली आना जाना हुआ महँगा.
दिल्ली आने जाने के लिए तमाम शहर जैसे की जयपुर, आगरा, लखनऊ, चंडीगढ़, मेरठ इत्यादि से TOLL TAX बड़ा दिए गये हैं. लोगों को इस बढ़े हुए दर से भुगतान आज 1 सितम्बर से हाई करना होगा.