दिल्ली में अब पार्किंग को लेकर नई नीति बनाई गई है और इस नीति को एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा सबसे पहले लागू किया जा रहा है. नए नियम के साथ ही दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर जाने वाले सारे लोगों के लिए राहत मिला है.
नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क.
दिल्ली एयरपोर्ट पर अगर आप 25 मिनट तक खड़े होते हैं तो आपको पार्किंग शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. इससे पहले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पार्किंग करने के लिए केवल 15 मिनट का समय दिया जाता था उसके बाद लोगों पर शुल्क लगाया जाता था इस समय सीमा को बढ़ाकर अब 25 मिनट कर दिया गया है.
प्रति घंटे के हिसाब से होगा बिलिंग.
तय समय सीमा के बावजूद कि अगर कोई गाड़ियां दिल्ली एयरपोर्ट के पार्किंग इलाके में खड़ी रहती हैं तो उनके ऊपर प्रति घंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क लगाया जाएगा. दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड ने इस बात का फैसला दिल्ली के एयरपोर्ट के हैं विशाल स्वरूप को देखते हुए लिया है क्योंकि लोगों को पार्किंग स्थल तक पहुंचकर और केवल निकलने में 15 मिनट से ज्यादा का वक्त लग जाता था जिसके वजह से पार्किंग मुफ्त समय को बढ़ा दिया गया है.
दिल्ली शहर में भी छोटे-छोटे कैप्सूल के रूप में अपनाया जाएगा नया नियम.
दिल्ली के शहरों में लोगों को सड़कों पर गाड़ियां न लगानी पड़े इसके लिए पार्किंग नियम में और बदलाव किए जाने वाले हैं. लोगों को महज आधे घंटे का पार्किंग शुल्क लगाकर भी गाड़ियां पार करने के लिए जगह दी जाएंगी ताकि लोगों को ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़े और साथ ही साथ रोड पर पार्किंग की समस्या भी खत्म होगी.