दिल्ली से हरियाणा पंजाब तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब नया रूट मिलने वाला है. दिल्ली से अंबाला तक यमुना के किनारे किनारे ग्रीन हाईवे का निर्माण किया जाएगा और यह नया रूट दिल्ली हरियाणा और पंजाब के लोगों के लिए काफी सहज होगा.
नया रूट होगा ग्रीन expressway.
दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत में 15 सड़कों के शिलान्यास के साथ-साथ लोकार्पण के दौरान बताया कि नया हाईवे बनने से दिल्ली और अंबाला के बीच में एक्सप्रेस लाइन मिलेगा जिससे लोग आसानी से एक शहर से दूसरे शहर पहुंच पाएंगे.
सारे ख़राब सड़क होंगे ठीक
केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने इलाके के सभी खराब सड़कों का लिस्ट मंगवाया है जिसकी जवाबदेही इलाके के सभी विधायकों को दी गई है और वह सीधा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को रिपोर्ट करेंगे.
900 एकड़ के प्लांट का होगा PM द्वारा शुभारम्भ
28 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मारुति सुजुकी प्लांट के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे जो कि 800 एकड़ में मारुति का प्लांट होगा और 100 एकड़ में सुजुकी का अपना प्लांट होगा जहां पर इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण होगा.