दिल्ली मेट्रो ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ‘विभाजन भयावह स्मरण दिवस’ पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मेट्रो के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने बुधवार को इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस प्रदर्शनी में विभाजन का दंश दिखाते हुए दस्तावेज, अखबारों के आलेख, कार्टून तस्वीरें इत्यादि प्रदर्शित की गई हैं।
देखने को मिलेगा पुराना दर्द
विकास कुमार ने बताया कि विभाजन भयावह स्मरण दिवस (Partition Horrors Remembrance Day)’की परिकल्पना उन लाखों लोगों की पीड़ा, कष्ट और दर्द को दिखाने के लिए की गई है जिन्होने विभाजन की पीड़ा देखी, झेली थी। भारतीय उपमहाद्वीप में पिछली सदी में हुए सबसे बड़ी मानव त्रासदी जो विस्थापन के रूप में सामने आई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को अपने प्राण गंवाने पड़े थे।
देखे सकते हैं ऑनलाइन
विभाजन से प्रभावित लोगों की पीड़ा दिखाने के लिए भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र ने संयुक्त रूप से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है। इस प्रदर्शनी को https://amritmahotsav.nic.in/partition-horror-remembrance-day.htm पर जाकर डिजिटल रूप में भी देखा जा सकता है।
यह प्रदर्शनी 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। इसी तरह की एक प्रदर्शनी कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर भी लगाई गई है। देश के 75 वे स्वतंत्रता वर्ष को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।