आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के दरमियान दिल्ली के लोगों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नया प्रोग्राम लॉन्च किया है. जहां एक और पूरे देश भर में हर घर पर तिरंगा लहराने के लिए सरकारी कैंपेन किए जा रहे हैं वहीं दिल्ली में सबसे अनोखा कैंपेन शुरू हो रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया है कि वह दिल्ली में 2500000 (25 लाख) राष्ट्रीय ध्वज वितरित करेंगे. इस वितरण का हिस्सा दिल्ली में कोई भी आम जनता हो सकता है जो अपने घर पर तिरंगा लहराने के लिए तिरंगा चाहता हो.
कपड़े से बने तिरंगे झंडे के वितरण के लिए कई जगह पर प्रोग्राम लॉन्च किए जाएंगे और लोगों को सूचना देकर उन जगहों की जानकारी दी जाएगी जहां से वह अपना प्यारा तिरंगा झंडा ले जा सकेंगे. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने आम जनता से एक साथ राष्ट्रगान गाने के लिए भी अपील किया है.