नैनीताल जिले के रामनगर ढेला गांव में गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब पानी के तेज बहाव में एक अर्टिगा कार संख्या PB01C 6089 बह गई है। इसमें 10 लोग सवार थे। कार सवार पंजाब के पटियाला की थी।
अधिकारियों के मुताबिक हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है। घटना के बाद डीएम धीराज गब्र्याल, एसएसपी पंकज भट्ट ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मोर्चरी पहुंचकर शवों के बारे में जानकारी ली।
रामनगर के ढेला गांव स्थित कार्बेट स्माल टाउन रिसार्ट से गुरुवार सुबह पांच बजे आर्टिका कार संख्या पीबी 01 सी 6089 से दस लोग रामनगर की ओर आ रहे थे। तड़के हुई बारिश से रामनगर से करीब आठ किलोमीटर पहले ढेला (रपटा) रोखड़ पर जंगल का पानी काफी वेग में सड़क पर आ गया।
चालक अमनदीप ने कार पानी के बहाव में डाल दी। कुछ ही दूरी पर कार बहकर सड़क से दस फीट नीचे नदी में गिरकर पलट गई। बहाव इतना काफी था कि कार पलटने के बाद भी उसके ऊपर से पानी बह रहा था। इस बीच शीशा तोड़कर कार सवार पूछड़ी गांव निवासी नाजिया सुरक्षित बाहर निकल गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग कार सवारों के रेस्क्यू के लिए नदी में उतरे।
लोगों ने पहले एक महिला समेत चार लोगों के शव बाहर निकाले गए। दो घंटे बाद पांच शव निकाले गए। शवों को एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार बिपिन पंत, नायाब तहसीलदार दयाल मिश्रा मौके पर पहुंचे। काफी देर बाद शवों को एंबुलेंस से मोर्चरी ले जाया गया। पुलिस मृतकों के स्वजनों को घटना की जानकारी देने में जुटी थी। शवों का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने बताया कि कार मृतक अमनदीप के नाम पर दर्ज थी। मृतकों के स्वजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।
मृतकों का विवरण
- चालक अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवास चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरूर पंजाब।
- पवन जैकब पुत्र सुरजत जैकब निवासी भीमनगर सफावादी गेट झुगिया पटियाला पंजाब।
- इकबाल सिंह निवासी पटियाला।
- संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट आफ कैलास नई दिल्ली,
- कविता पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरु अंगदेव कालोनी राजपुरा पटियाला पंजाब,
- पिंकी कुमारी उर्फ सकीना पत्नी देवेंद्र साहनी निवासी फ्लेट नंबर 502 बी आमैक्स फारेस्ट स्पा सैक्टर 93 बी नोएडा उप्र.,
- जानवी उर्फ सपना निवास इंद्रपुरा पटियाला पंजाब,
- हीना निवासी अमनमाला एनजीओ रिसर्च फाउडेंशन सुभाष बिहार भजनपुरा दिल्ली,
- आशिया पुत्री मो. उमर निवासी कार्बेट कालोनी रामनगर।