CCTV से कट रहा हैं चलान.

हमारे यहां अगर गाड़ी चलाते समय कोई ट्रैफिक पुलिस वाला दिखता है तो हम अपना दिमाग लगाते हुए गाड़ी की गति को धीमा कर देते हैं, ताकि चालान कट जाने से बच जाए। लेकिन क्या यह आपकी जीवन के लिए सही है? तो इसका जवाब कहीं ना कहीं आपके मन में भी ‘ना’ होगा। राजधानी दिल्ली के अधिकतर सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और नई तकनीकों का फायदा उठाते हुए ओवरस्पीड होने पर चालान आपके मोबाइल पर चला जा रहा है।

 

कही धीरे, तो कही कही तेज पर हो रे हैं जुर्माना.

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने फोन में चालान देखते हैं तो उनके दिमाग में यह सवाल उठता है कि गाड़ी चलाते वक्त उनकी स्पीड तो काफी धीमी थी, तब आखिरकार उन्हें चालान किस वजह से भेजा गया है। आइए बताते हैं इसका मुख्य कारण क्या है। दरअसल दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर स्पीड लिमिट अलग है, इसलिए अगर आपको यह लगता है कि आपके साथ गलत हो रहा है तो ऐसा कुछ भी नहीं है। बल्कि हर जगह स्पीड अलग होती है, जिसकी वजह से व्यक्ति कंफ्यूज हो जाता है और उसका चालान कट जाता है।

Speed Challan दिल्ली की 23 सड़कों पर हो रहा हैं स्पीड चलान, जानिए अपने 26 रूट के सड़क का स्पीड लिमिट

जानिए दिल्ली के मशहूर सड़कों की स्पीड लिमिट

आपको अगर चालान से बचना है तो दिल्ली के हर एक जगह पर स्पीड लिमिट क्या है, उसके बारे में हर एक छोटी से बड़ी जानकारी रहना जरूरी है।

 

60 से ऊपर जाने पर इन सड़क पर कटेगा चलान.

  • गुरुग्राम से दिल्ली एनएच पर 2 पहिया की स्पीड लिमिट 60 है।
  • सराय काले खां, अरबिंदो मार्ग, रिंग रोड , अखाड़ा से आजादपुर फ्लाईओवर वाया आईएसबीटी, राजघाटजेड आईटीओ आश्रम चौक , एम्स धौला कुआं रोड पर स्पीड लिमिट 60 की है।
  • डिसन रोड, टी पाइंट रैडिसन होटल से टर्मिनल 3 आईजीआई एयरपोर्ट तक, टर्मिनल 2, आईजीआई एयरपोर्ट रोड टर्मिनल 2 इन सड़कों पर स्पीड लिमिट 60 की है।

70 से ऊपर जाने पर इन सड़क पर कटेगा चलान.

  • डीएनडी फ्लाईओवर- मयूर विहार, सिंघू बॉर्ड से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, नोएडा टोल रोड दिल्ली की ओर से टोल गेट तक स्पीड लिमिट 70 प्रति घंटे और बाइक की लिमिट 70 किलोमीटर प्रति घंटे है।
  • गाजीपुर बॉर्डर से मिलियन पार्क, महिपालपुर चौक से टर्मिनल 3 आईजीआई एयरपोर्ट पर स्पीड लिमिट 70 की है।
  • गुरुग्राम से दिल्ली एनएच पर कार कैब के लिए अधिकतम स्पीड 70 की है.

 

इसके साथ ही रै इसलिए अगर आप चालान से बचना चाहते हैं तो स्पीड लिमिट जाना आपके लिए बेहद जरूरी है, नहीं तो शायद आपका चालान अक्सर कटते रह सकता है और आपकी जेब भी ढीली हो जाएगी।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *