- दिल्ली में शुरू हुआ हैं चलान वसूलना.
प्रशासन की तरफ से मास्क न लगाने और शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों का चालान किया जा रहा है। चालान की व्यवस्था अब लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से लगाई गई टीम मोदी मिल फ्लाईओवर के नीचे मास्क नहीं लगाने वालों पर चालान की कार्रवाई कर रही थी।
- Civil Difense की टीम दौड़ दौड़ कर वसूल रही हैं चलान.
इस दौरान सिविल डिफेंसकर्मी ऑटो चालकों के पीछे दौड़कर चालान कर रहे थे। इससे मार्ग पर वाहनों की कतारें लगी हुई थीं और इस दौरान चालान से बचने के लिए ऑटो चालक भागने का प्रयास कर रहे थे, जिससे दुर्घटना होने की भी संभावनाएं थी। पुलिसकर्मी सड़कों पर बैरियर लगा कर मास्क की चेकिंग करते हैं, जिससे वाहनों की कतारें लग जाती हैं, वहीं जिला प्रशासन के साथ लगे सिविल डिफेंसकर्मी सड़कों पर दौड़-दौड़ कर लोगों को पकड़ते हैं।
- कुल 15 टीम किए गए हैं तैनात:
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के एडीएम एससी मीणा ने बताया कि प्रशासन की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल को पूरा कराने के लिए 15 टीमें लगाई गई हैं, जिसमें एक सक्षम अधिकारी, एक पुलिस कर्मचारी और चार से पांच सिविल डिफेंस कर्मी शामिल हैं।
3yers job fields
Yeh dehli ki kya masti hi
Why not be published when I made this id
dheerajkumarr878@gmail.com
And want this email how is this possible?????????