महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से लोगों को अपने घर का ख़र्च चलाना भी बेहद मुश्किल हो गया है। वहीं, पेट्रोल-डीजल, घरेलू सिलेंडर के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की कीमते भी आसमान छू रही है, जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ता दिख रहा है। हालांकि यूपी के वायदा बाजार में सरसों के तेल में अभी भी राहत है। इस बीच सरसों तेल (Musturd Oil) के दाम में थोड़ी राहत देखने को मिल रही, जिससे खरीदारी करने का यह सबसे अच्छा मौका है। सरसों के तेल की कीमत इन दिनों करीब 50 रुपये प्रति लीटर कम चल रही है।

Polish 20220510 113836455 फिर सस्ता हुआ सरसों का तेल,जाने क्या है आज का भाव

लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों को अपने घर का ख़र्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की कीमत (Edible Oil Price) सातवें आसमान पर है, जिसका असर आंत जनता की जेब पर पड़ता दिख रहा है। हालांकि यूपी के वायदा बाजार में सरसों के तेल में अभी भी राहत है। इस बीच सरसों तेल के दाम (Musturd Oil Price) में थोड़ी राहत देखने को मिल रही, जिससे खरीदारी करने का यह सबसे अच्छा मौका है। सरसों तेल की कीमत इन दिनों उच्चतम स्तर से करीब 50 रुपये प्रति लीटर कम है।

Polish 20220510 115123990 फिर सस्ता हुआ सरसों का तेल,जाने क्या है आज का भाव

बाज़ार मैं लंबे उतार चढाव के दौर बाद सरसों का तेल बीते 8 मई को 164 रूपए प्रति लीटर दर्ज किया गए है। वहीँ,अप्रैल महीने की 28 और 29 तारीख को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे,20 अप्रैल को इलाहबाद में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 167 रुपये था। इसी तरह 10 अप्रैल को अंबेडकरनगर में 172 रुपये प्रति लीटर, 33 मार्च को शाहजहांपुर में 169 रुपये, 21 मार्च को 167 रुपये और 30 मार्च को ही 169 कीमत देखने को मिली थी।