देश की राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन गया है. ऑफिशियल एयरलाइन गाइड द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर आईजीआई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.
बताते चलें ऑफिशियल एयरलाइन गाइड ने एयरपोर्ट की कुल क्षमता घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की फ्रीक्वेंसी के आधार पर यह आंकड़ों जारी किए है. जारी आंकड़ों की वजह से कोरोना के बाद प्रभावित विमानन क्षेत्र में नई उम्मीद जगी है. संभावना यह जताई जा रही है कि आने वाले ग्रीष्मकालीन सीजन में यह संख्या और बढ़ेगी.
ओएजी ने जारी किए आकड़े
ओएजी द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक मार्च में 3611181 सीटों के साथ आईजीआई एयरपोर्ट ने दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान आ गया है. दुबई एयरपोर्ट द्वारा पिछले माह कुल 3554527 सीटें उपलब्ध कराई थी. इसके अलावा अटलांटा हट्र्सफील्ड जैक्सन व्यस्त एयरपोर्ट 4422436 सीटों के साथ प्रथम स्थान पर है.
कोरोना महामरी के दौरान दुनिया का दूसरा सुरक्षित एयरपोर्ट
आईजीआई एयरपोर्ट को सेफ ट्रैवल बैरोमीटर द्वारा दुनिया का दूसरा सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट घोषित किया गया है. एयरपोर्ट संचालक कंपनी डायल के मुताबिक वर्ष 2020-2021 में कोविड़ प्रतिबंधों के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रीयों को संभालने के मामले में आईजीआई एयरपोर्ट शीर्ष पर रहा था.
डायल कंपनी के सीईओ का बयान
डायल कंपनी के सीईओ विदेह कुमार बताते है कि कोविड महामारी के चलते दो वर्षों से लगातार यात्रा और पर्यटन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए है लेकिन अब दुनिया भर में तेजी से हो रहे टीकाकरण के बाद वहां की सरकारें यात्रा प्रतिबंधों में ढील दे रही है. इसी क्रम में भारत ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया था.