उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद प्रदेश के अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में कल यानि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फेरबदल करते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण को लोक निर्माण विभाग में मुख्य सचिव के पद पर तैनाती दी गई है.
उनकी जगह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक के पद पर सुरेंद्र सिंह की नियुक्त की गई है. सुरेन्द्र सिंह वर्तमान में मेरठ मंडल के मंडल आयुक्त है और अब वह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का काम संभालेंगे. कौन है सुरेन्द्र सिंह, आइये जानते है उनके प्रशासनिक जीवन के बारे में:
2005 बैच के IAS अधिकारी
सुरेन्द्र सिंह मथुरा जिले के रहने वाले है वह 2005 बैच के भारतीय सिविल सेवा के अधिकारी है. उनकी पहली नियुक्ति मेरठ मंडल में हुई थी. इसके बाद वे अयोध्या के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और आगरा के मुख्य विकास अधिकारी रहे. जिलाधिकारी के तौर पर पहली बार उन्हें भदोही जिले में तैनाती मिला थी.
कई अहम पदों पर तैनाती
इसके बाद उन्हें बलरामपुर, फ़िरोज़ाबाद, मुज़फ़्फ़र नगर और शामली का जिलाधिकारी बनाया गया. सुरेन्द्र सिंह, उत्तर प्रदेश समग्र ग्राम विकास योजना मे विशेष सचिव व नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके है.
उ.प्र. उड्डयन विभाग में विशेष सचिव
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने में भी सुरेन्द्र सिंह का बड़ा हाथ रहा है. यहाँ से पहले वे नागरिक उड्डयन विभाग में विशेष सचिव के तौर पर तैनात थे. सुरेंद्र सिंह युवा और तेज तर्रार अधिकारी है इसके अलावा वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव रह चुके है.