राष्ट्रपति के महावीर स्वामी अस्पताल का उद्घाटन करने जाने के कारण कानून एवं व्यवस्था के चलते जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस द्वारा जांच करने के चलते एक बजे तक मदर टेरेसा क्रिसेंट, धौला कुआं फ्लाईओवर, लाला जगत नारायण मार्ग, मधुबन चौक, भगवान महावीर मार्ग, परेड रोड, गुरूग्राम रोड, थिमाया मार्ग और वायुसेना मार्ग सहित इसके चारों ओर के इलाके में यातायात बाधित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए वाहन चालक इन रास्तों से निकलने से बचें।
दरअसल, अक्षय तृतीया पर भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण कल्याणक के मौके पर रोहिणी सेक्टर 14 स्थित भगवान महावीर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के नवीनीकरण का शिलान्यास राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द द्वारा किया जाएगा। इसके कारण यहां काफी भीड़-भाड़ रहने की संभावना है। देश के कई दिग्गज साधु-संत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। वाहन चालकों को दोपहर एक बजे तक तय रूटों से दूरी बनाने की सलाह दी गई है। लोगों से कहा गया है कि जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का इस्तेमाल करें।