पूरी खबर एक नजर,

  • 25 वर्षीय एमबीए के छात्र फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया गया
  • नकली अकाउंट बनाकर करता था फ्रॉड 

Img 20220405 180219 इंस्टाग्राम अकाउंट से महिला बनकर लोगों से करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

25 वर्षीय एमबीए के छात्र फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया है

दिल्ली पुलिस 25 वर्षीय एमबीए के छात्र फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया है कि वह नकली इंस्टाग्राम अकाउंट से महिला बनकर cryptocurrency और investment schemes, के जरिए लोगों के साथ ठगी करता था।

आरोपी के पास 15 लाख का E वाउचर था

पुलिस ने पाया है कि आरोपी के पास 15 लाख का E वाउचर था। आरोपी के पास दो गूगल अकाउंट भी पाया गया है। आरोपी Rajat Aggarwal, को पुलिस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उसने Rs 1.7 lakh का फ्रॉड किया है।

आरोपी ने ‘divya_garg_2’ नाम से अकाउंट बनाकर लोगों के साथ ठगी करता था। वहां पर वह पैसा डबल करने का स्कीम बताकर लोगों के ठगता था। अकाउंट पर करीब 2 हजार फॉलोअर्स हैं।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *