दिल्ली में सोमेश गुप्ता नाम के शख्स का बैग शाहदरा इलाके में मेट्रो फ्लाईओवर के पिलर संख्या 59 के पास छूट गया था. लोगों ने लावारिस बैग देखकर तुरंत दिल्ली पुलिस को फोन किया और दिल्ली पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई.
दिल्ली पुलिस ने जब जांच किया तो इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और बैग को मस्जिद के पास मेट्रो फ्लाईओवर के पिलर संख्या 59 के नीचे दो बैग मिले. बैक के भीतर लैपटॉप मोबाइल और कुछ व्यक्तिगत सामान और कागजात रखे हुए थे उसी कागजात से अभी पता चला कि बैग सोमेश गुप्ता का है.
कई मीडिया पोर्टल इसे सनसनीखेज खबर बता कर हेड लाइन के साथ चला रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग उनकी हेड लाइन पर माथा फोड़ते हुए भीतर घुस पड़े. मीडिया पोर्टल नहीं सोचते हैं कि इस तरीके के से हेड लाइन बनाने से जो लोग पूरी खबर नहीं पढ़ते हैं वह भी आशंकित हो उठते हैं और इससे समाज में गलत संदेश जाता है. अगर आपने ऐसे टोटल की हेडलाइन कहीं पर भी देखी है तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें यह आपके और इंटरनेट के इको सिस्टम दोनों के लिए जरूरी है.