आपने पुष्पा मूवी जरूर देखी होगी और उस में आलू अर्जुन के किरदार को भी काफी पसंद किया होगा लेकिन आज की एक कहानी में अल्लू अर्जुन के जैसा काम करने वाला व्यक्ति नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार हो गया है.
नई दिल्ली के रेलवे यूनिट के दिल्ली पुलिस ने एक छोटा पुष्पा को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 42.4 किलो की लाल चंदन की लकड़ी मिली है जिससे वह विशाखापट्टनम से जानकारी के अनुसार खरीद कर ले आ रहा था.
आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन से आते हुए छोटा पुष्पा दिल्ली पुलिस के रेलवे विभाग के यूनिट के हाथ लग गया और वहीं पर गिरफ्तारी के बाद उसकी लकड़ी और उसकी दोनों की तस्वीरें ली गई हैं और इस पर आगे की जांच बढ़ाई जा रही है.
भारतीय कानून के अनुसार किसी भी प्रकार से लकड़ियों की तस्करी गैरकानूनी है और बहुमूल्य पेड़ों को काटना और उनको वाणिज्यिक इस्तेमाल में लाना आपको हमेशा सलाखों के पीछे भेजेगा.
Railways Unit of Delhi Police arrested a Chhota #Pushpa with 42.4kg log of red sandalwood at New Delhi Rly Stn, brought from Visakhapatnam by AP Express.#Sandalwood @DelhiPolice