दिल्ली में पार्किंग की समस्या लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नही है जगह जगह लोग पार्किंग की समस्या से जूझते नजर आते है, इस बीच दिल्ली वालो को इस खबर से राहत पहुंचेगी कि दिल्ली में एक ऐसा मेट्रो स्टेशन बन रहा है जहां एक साथ 3 हजार गाड़ियां पार्क हो सकेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी और नॉर्थ डीएमसी संयुक्त रूप से मध्य दिल्ली क्षेत्र के नबी करीम में मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत कर रहे है और जल्द ही इसका काम शुरू होने वाला है, यहां एक साथ 3000 से ज्यादा कारें पार्क की जा सकेंगी.

दिल्ली मेट्रो की सवारी: विस्तार के चरण-चौथा आपका कूचिंग आसान करने के लिए आगे बढ़

ख़ास हैं पुरा नया मेट्रो स्टेशन.

नबी करीम स्टेशन पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है, इस मेट्रो स्टेशन पर कार पार्किंग सुविधा के साथ इस मेट्रो स्टेशन के जरिए अंडरग्राउंड स्टेशन फेज-4 के जनकपुरी पश्चिम, आर. के. आश्रम मार्ग मेट्रो कॉरिडोर और प्रस्तावित इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर के बीच इंटरचेंज सुविधा प्रदान की जाएगी, वहीं मेट्रो स्टेशन पर एक तीन मंज़िला कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के साथ एक छह मंजिला कार पार्किंग का निर्माण भी स्टेशन भवन के ऊपरी हिस्से में किया जाएगा. मेट्रो स्टेशन में चार भूगिगत लेवल होंगे और भवन की सतह से भूमितल सहित आठ मंजिलों का निर्माण किया जाएगा.

Dmrc Today Signed An Mou With Ndmc To Develop Nabi Karim Metro Station - नबी करीम मेट्रो स्टेशन बनेगा आधुनिक, इंटरचेंज से लेकर मल्टीलेवल पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक ...

डीएमआरसी और एनडीएमसी ने किया समझौता
बता दे की इस खास परियोजना के लिए डीएमआरसी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बीच एक समझौता पहले ही हो चुका है, जिसके अंतर्गत, डीएमआरसी स्टेशन से जुड़े सभी स्ट्रक्चर का निर्माण किया करेगी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम पार्किंग के साथ-साथ कॉमर्शियल सुविधाओं के लिए सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण करेगा और दोनो ही संयुक्त रूप से पार्किंग सुविधा और कॉमर्शियल ब्लॉक के संचालन और रखरखाव का कार्य भी करेंगे.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *