दिल्ली के जल विभाग ने फिर से सार्वजनिक जानकारी साझा किया है जिसमें उसने कहा है कि 19 जनवरी को निम्नलिखित इलाकों में पानी की समस्या रहेगी अतः लोगों से अनुरोध है कि वह तुरंत पानी को अपने घरों में आज रात में संरक्षित कर ले.

Delhi Jal Board 1 दिल्ली में कल 15 इलाक़ों/मोहल्लों में नही आएगा पानी, आज ही भर ले बाल्टी में पानी, हर मोहल्ले के लिए नम्बर जारी

इन इलाकों में रहेगी 19 जनवरी को पानी की दिक्कत.

  1. Rohini Sector – 7,
  2. Rohini Sector 8,
  3. Rohini Sector 9,
  4. Rohini Sector 11,
  5. Rohini Sector 13,
  6. Rohini Sector 22,
  7. Rohini Sector 23
  8. Rohini Sector 25,
  9. Madhuban Chowk,
  10. Mangolpuri,
  11. Sultanpuri,
  12. Gh-19 Paschim Vihar,
  13. Major Bhupinder Singh Nagar,
  14. Krishna Park,
  15. Janakpuri के संबंधित इलाके.

Delhi Jal Board दिल्ली में कल 15 इलाक़ों/मोहल्लों में नही आएगा पानी, आज ही भर ले बाल्टी में पानी, हर मोहल्ले के लिए नम्बर जारी

इन इलाकों के लिए अलग-अलग संपर्क सूत्र भी साझा किए गए हैं जिस पर पानी की समस्या होने पर सूचना देकर टैंकर फैसिलिटी की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.

  1. 1916,
  2. 1800117118, (Central Control Room),
  3. (Janakpuri- 28521123),
  4. (Paschim Vihar- 25281197),
  5. (Holambi Kalan – 27700231),
  6. (Mangloi – 20873096)

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *