अगर आप दिल्लीमेरठ एक्सप्रेसवे DelhiMeerut Expressway पर फ्री में यात्रा का लुत्फ लेते हैं तो आपके यह मजे अब कुछ ही दिन के हैं. क्योंकि अगले महीने से इस पर टैक्स लगने वाला है. सड़क और परिवहन मंत्रालय ने दिल्लीमेरठ एक्सप्रेसवे के लिए टोल टैक्स का निर्धारित कर दिया है. 60 किलोमीटर की दूरी के लिए इस एक्सप्रेसवे पर आपको ₹140 टोल टैक्स चुकाने होंगे. टोल टैक्स चुकाने के लिए आपकी गाड़ी पर FASTag होना अनिवार्य है, अगर आपने अभी तक FASTag नहीं लगवाया है तो लगवा लें, अन्यथा आपको दोगुना टोल चुकाना पड़ सकता है
सराय काले खां से मेरठ और मेरठ से सराय कालेखां के लिए आपको एक तरफ की यात्रा के लिए 140 रुपये चुकाने होंगे
इंदिरापुरम से मेरठ और मेरठ से इंदिरापुरम की एक तरफ की यात्रा के लिए आपको 95 रुपये का टोल टैक्स चुकाना होगा
डूडाहेड़ा से मेरठ और मेरठ से डूडाहेड़ा की एक तरफ की यात्रा करने पर आपको 75 रुपये टोल टैक्स के रूप में देने होंगे
डासना से मेरठ और मेरठ से डासना की एक तरफ की यात्रा करने पर आप 60 रुपये टोल टैक्स चुकाएंगे.
मेरठ से भोजपुर और भोजपुर से मेरठ के एक तरफ से सफर के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर आपको 20 रुपये का टोल टैक्स भुगतान करना होगा.