दिल्ली में 17 नवमबर से नया नया सिस्टम.
दिल्ली के लोगों के लिए अब दिल्ली में शराब खरीदना 17 नवंबर से और महंगा होगा. दिल्ली सरकार ने आबकारी शुल्क और वेट को लाइसेंस शुल्क में जोड़ दिया है जिसके वजह से अब यह एमआरपी पहले की तुलना में और ज्यादा होगा.
25% लगेगा टैक्स.
अगर आप दिल्ली के किसी भी होटल या क्लब में शराब लेते हैं तो वहां पर 25% वैट आपको देना होगा जिसके वजह से आपकी जेब पर इस 25% का बोझ पड़ेगा.
दुकान से मात्र 1% में.
वही दुकान या थोक में खुदरा बिक्री करने वालों पर महज 1% का बैट लगेगा, इससे आपको दुकानों से खरीदने में कम शुल्क देना होगा.
नया MRP 10% महँगा.
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति 17 नवंबर से लागू हो जाएगी जिसके तहत निजी दुकानों के खुलने के समय के साथ-साथ शराब को 8% से 10% महंगा कर दिया जाएगा और इस बाबत अधिसूचना जारी की जा चुकी है.