दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में एक अजीबोगरीब हैरतअंगेज स्थिति ने सुबह सब को परेशान कर दिया. चितरंजन पार्क इलाके की थाना क्षेत्र में आई एक कंप्लेंट के बाद जांच में पाया गया कि सोते समय मालकिन के साथ ड्राइवर ने एक अलग ही वाक्य कर दिया है.

 

ऋषि ढाबे के मालिक ऋषि बत्ती परिवार के साथ चितरंजन पार्क में रहते हैं और उनके परिवार में उनकी पत्नी समेत तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ी बेटी मात्र 6 साल की है. ऋषि ज्यादातर काम के सिलसिले से अपने ढाबे पर ही रहते थे लेकिन जब मंगलवार को महिला अपने बिस्तर से नहीं उठी तो उनकी बेटी ने शोर मचाना शुरू किया और शोर सुनने के बाद अगल-बगल के पड़ोसी मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दे दी.

Cr Park दिल्ली में मालकिन ने नही दिया छुट्टी तो ड्राइवर ने Cr Park इलाक़े में रात में मलकिन को किया ख़त्म

इसी दरमियान पुलिस ने मौके पर जांच करने के तुरंत बाद ड्राइवर सचिन को पकड़ा और जब पूछताछ किया तब ड्राइवर ने कबूल किया कि मालकिन कभी भी उन्हें छुट्टी नहीं देती थी और हमेशा ड्यूटी पर रहती थी और घर जाने की अनुमति नहीं देती थी इस बात पर उसे गुस्सा आ गया और रात में उसने बेडरूम में घुसकर मालकिन की गला दबाकर जीवन लीला समाप्त कर दिया.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर