रोड नंबर 56 चौधरी चरण सिंह मार्ग का जल्द ही पुनर्निर्माण कर सुंदरीकरण होने वाला है। जी हां, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सड़क सुधार परियोजना के तहत जल्द ही इस मार्ग का पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण किया जाना है। रोड नंबर-56 चौधरी चरण सिंह मार्ग पर एनएच-नौ के पास गाजीपुर से लेकर अप्सरा बार्डर तक लगभग साढ़े पांच किलोमीटर की दोनों तरफ की सड़क का अलग-अलग चरण में पुनर्निर्माण कार्य होगा।इसमें तीन फ्लाईओवर के साथ सर्विस रोड भी शामिल है। यह कार्य करीब तीन महीने बाद शुरू होगा। इस परियोजना के तहत सड़क को खुरच कर तारकोल की नई परत बिछाई जानी है।

 

इस रोड की तो बल्ले बल्ले.

बता दें कि रोड नंबर-56 चौधरी चरण सिंह मार्ग पर गाजीपुर से अप्सरा बार्डर तक वाली सड़क के इस क्षेत्र को हरित क्षेत्र का नाम दिया गया है। साथ ही सुंदरीकरण के तहत इस मार्ग के दोनों ओर गुलाबी, लाल, नीले, बैंगनी और पीले फूलों के साथ ही छायादार पौधे भी लगाए जाएंगे।

 

दिल्ली UP रोड होगा शानदार.

मालूम हो कि एनएच-नौ के पास गाजीपुर से अप्सरा बार्डर तक निर्माण कार्य में 9.62 कोरोड़ रुपये की लागत आएगी। पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके लिए टेंडर मांगे गए हैं। अधिकारियों के अनुसार यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उत्तरप्रदेश की सीमा को कई अन्य सड़कों से जोड़ता है इसलिए इस परियोजना के चलते यातायात बाधित न हो इसके लिए यातायात पुलिस से बात कर व्यवस्था बनाई जाएगी। पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना पर किसी प्रकार की अड़चन न आए, इसलिए पूरा प्रयास रहेगा कि इस सड़क का पुनर्निर्माण कार्य निर्धारित समय पर हो जाए।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *