मेट्रो स्टेशन के गेट पर लग रहा हैं नया सुविधा.

दिल्ली मेट्रो में नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को लागू करने के लिए डीएमआरसी (डीएमआरसी) तेजी से कदम बढ़ा रहा है। इसके तहत मेट्रो स्टेशनों पर लगे आटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट (एएफसी) गेट चरणबद्ध तरीके से अपग्रेड किए जा रहे हैं। इसी क्रम में डीएमआरसी ने फेज चार के स्टेशनों के लिए नए एएफसी गेट खरीदने और मौजूदा मेट्रो कारिडोर (फेज एक, फेज दो व फेज तीन की मेट्रो लाइन) के स्टेशनों पर लगे हजारों एएफसी गेट को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू की है। इस योजना पर 411.61 करोड़ खर्च होगा।

 

8 कोरिडोर पर डेबिट कार्ड से होगा भुगतान.

डीएमआरसी का कहना है कि सभी स्टेशनों पर लगे एएफसी गेट के साफ्टवेयर को अपग्रेड करने के बाद मौजूदा आठ मेट्रो कारिडोर पर एक साथ एनसीएमसी को लागू किया जाएगा। तब यात्री रुपे डेबिट कार्ड व मोबाइल से क्यूआर कार्ड के जरिये किराया भुगतान कर दिल्ली मेट्रो में सफर कर सकेंगे। दरअसल, एनसीएमसी की योजना के तहत रुपे डेबिट कार्ड को सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में किराया भुगतान के लिए कामन मोबिलिटी कार्ड के रूप में स्वीकृति मिली है। मार्च 2019 में केंद्र सरकार ने इसे जारी किया था। मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर रुपे कार्ड के जरिये किराया भुगतान की सुविधा है। अन्य आठ कारिडोर (रेड, ब्लू, येलो, ग्रीन, वायलेट, ¨पक, मजेंटा व ग्रे लाइन) पर इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है।

Whatsapp Image 2021 10 08 At 4.20.10 Pm दिल्ली मेट्रो में कार्ड नही लेने से भी होगा सफ़र, 8 कोरिडोर पर काम करेगा आपका Atm कार्ड, चेक कर ले अपना रूट

DMRC ने किया अप्ग्रेड, कुछ और बाक़ी.

डीएमआरसी के अनुसार दिल्ली मेट्रो के मौजूदा 247 स्टेशनों पर 3047 एएफसी गेट लगे हुए हैं। जिसे अपग्रेड करने का काम एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर कामन मोबिलिटी कार्ड लागू करने के बाद ही शुरू हो गया था। कुछ स्टेशनों पर नए एएफसी गेट भी लगाए गए हैं लेकिन अभी ज्यादातर एएफसी गेट को अपग्रेड करने का काम बाकी है। इस वजह से फेज चार के 44 मेट्रो स्टेशनों के लिए अत्याधुनिक एएफसी गेट खरीदने की प्रक्रिया के साथ-साथ पुराने कारिडोर के एएफसी गेट को अपग्रेट करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

 

अगले साल पुरा सुविधा.

डीएमआरसी ने सभी स्टेशनों के एएफसी गेट को अपग्रेड कर अगले साल के अंत तक कामन मोबिलिटी कार्ड को लागू करने का लक्ष्य रखा है लेकिन बताया जा रहा है कि यह वर्ष 2023 में ही लागू हो पाएगा। तब यात्रियों को मेट्रो का स्मार्ट कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेड लाइन (रिठाला-दिलशाद गार्डन) के स्टेशनों पर लगे पुराने एएफसी गेट को बदला जाएगा। क्योंकि उसे अपग्रेड करना संभव नहीं है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर