दिल्ली में गाड़ी रखने वाले वाहन मालिकों के लिए नई समस्याएं सामने आने लग गई हैं. लगातार यातायात पुलिस विभाग के पास नई शिकायतों का जमवाड़ा लगते जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से गलत रूप से काटे गए चालान हैं.

Chase And Challan 9B49B6E0 B95E 11E7 970B E502F534A12E दिल्ली में घर में पार्किंग में खड़ी गाड़ी, और कट जा रहा हैं चलान, भारी संख्या में लोग की शिकायत ट्रैफ़िक विभाग में

कई लोगों की शिकायत है कि उनकी गाड़ी पार्किंग में थी और उनका चालान कट गया है. इतना ही नहीं एक व्यक्ति जिसकी गाड़ी लखनऊ में थी उसका भी चालान दिल्ली में कट गया तो उस व्यक्ति ने तुरंत ट्विटर के माध्यम से दिल्ली पुलिस को यातायात विभाग तक सूचना भेजा.

एक व्यक्ति किसका गाड़ी कई सालों से कानपुर में बंद पड़ा है उसकी भी चालान दिल्ली पुलिस के यातायात विभाग ने काट दिया.

Delhi Police दिल्ली में घर में पार्किंग में खड़ी गाड़ी, और कट जा रहा हैं चलान, भारी संख्या में लोग की शिकायत ट्रैफ़िक विभाग में

दिल्ली पुलिस का इस बाबत कहना है कि चालान सही काटे गए हैं जबकि गड़बड़ी गाड़ियों में लगे फर्जी नंबर प्लेट की है. अब इस बाबत जब लगातार शिकायत मिलने शुरू हो गई है तब इसको लेकर नए प्लान बनाए जा रहे हैं और पूरे दिल्ली में नए अभियान चलाए जाएंगे.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर