दिल्ली में नया flyover.

मीठापुर, जैतपुर, हरिनगर, मोलड़बंद व सौरभ विहार समेत दर्जनों कालोनियों के लोगों को जल्द ही आगरा कैनाल पर बने जर्जर पुल से निजात मिल जाएगी। यहां पर नया पुल बनाने की स्वीकृति मिल गई है।

 

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यहां पर नया पुल बनाने की स्वीकृति दे दी है। जल्द ही इसका शिलान्यास करवाकर काम शुरू करवा दिया जाएगा। सोमवार को बिधूड़ी ने नितिन गडकरी से मिलकर इसके लिए उनका आभार जताया।

New Flyover दिल्ली में एक दर्जन कालोनियों के लिए तोहफ़ा, नए Flyover को मंज़ूरी, नया रूट, मोहल्लों की लिस्ट जानिए

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में आगरा कैनाल पर मीठापुर चौक के पास बना पुल बहुत पुराना है। अंग्रेजों के जमाने में बना यह पुल उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से खतरनाक घोषित किया जा चुका है। इस पुल से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। यह रास्ता दिल्ली को उप्र और हरियाणा से जोड़ता है। इस पुल की जगह नया पुल बनाने का अनुरोध गडकरी से किया गया था।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर