रसोई गैस की कीमत में वृद्धि का सिलसिला बरकरार है। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि की। यह पिछले दो महीने यानी इस वर्ष पहली जुलाई के बाद सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तीसरी वृद्धि है। इस तरह तीन बार में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 75.50 रुपये बढ़ाया जा चुका है। अगर बिना सब्सिडी वाली एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो पहली जुलाई के बाद यह चौथी बढ़ोतरी है।
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये हो गई है। इस वर्ष अब तक रसोई गैस सिलेंडर 190 रुपये महंगा हो चुका है। घरेलू गैस सब्सिडी मई, 2020 से लगभग समाप्त हो गई है। सिर्फ कुछ दुर्गम क्षेत्रों में ही सब्सिडी जारी है।
पेट्रोल-डीजल सस्ता :
करीब एक सप्ताह पेट्रोल व डीजल की खुदरा कीमत स्थिर रखने के बाद बुधवार को पेट्रोल को 10 पैसे व डीजल को 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया गया है। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर है।