दिल्ली में जितना दिल्ली के लोग रहते हैं उससे ज्यादा बाहरी प्रवासी भी रहते हैं जो बिना काम के लहजे से दिल्ली में दाखिल होते हैं. त्योहारों का मौसम आते ही इन पर वासियों को अपने घर जाने के लिए जल्दी होती हैं और कई बार यातायात परिवहन पर ओवरलोड हो जाता है.

भारतीय रेलवे ने त्योहार के मौसम को देखते हुए किसी को भी किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए कई विशेष ट्रेन अगले सप्ताह से चलाने की तैयारी कर ली गई है.

Delhi Trians In Yard दिल्ली से 8 नयी ट्रेन चलाने को लेकर हरी झंडी, अगले सप्ताह से टिकट बुकिंग भी चालू, बिहार जाने वालों के लिए खुशख़बरी

छठ दिवाली इत्यादि को देखते हुए बिहार जाने के लिए कई ट्रेन इस प्रकार घोषित की गई हैं.

गया नई दिल्ली एक्सप्रेस

दानापुर आनंद विहार एक्सप्रेस

दरभंगा जालंधर सिटी एक्सप्रेस

सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा

अमृतसर एक्सप्रेस सहरसा

आनंद विहार एक्सप्रेस

पटना जम्मू तवी एक्सप्रेस और

पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस

 

 

यह सारे ट्रेन त्योहारी सीजन में लोड घटाने का काम करेंगे और लोगों को अपने गंतव्य स्थल तक छोड़ेंगे. इन सब की टिकट बुकिंग अगले सप्ताह के लिए खोल दी गई हैं.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर