बाइक एक और जहां हम सभी लोगों की कई सारी मुश्किलें कम करता। वहीं दूसरी ओर दिन प्रतिदिन पेट्रोल के बढ़ते कीमत से आम इंसान बोहोत तंग हो गया । ऐसे में प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक बजाज सीटी 100 ऐसी है जो अपनी माइलेज और कीमत के चलते पूरे देश में बेहद पसंद की जाती है और जो महज 400 रुपये के पेट्रोल पर दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा सकती है।

 

क्या है बजाज सीटी 100 की खासियत?

 

Bajaj Ct 1005F96B501D72Ea मात्र 400 रुपए में दिल्ली से केदारनाथ का सफ़र, 90 का माईलेज के साथ भूल जाईए पेट्रोल का दाम

सबसे पहले तो उसने अपनी माइलेज सेगमेंट पर मजबूत पकड़ बना रखी है । इस बाइक माइलेज 90 km प्रति लीटर है । जिससे की इस मॉडल को कम्पनी ने दो मॉडल में वैरिएंट में लॉच किया है । जिसमें पहला वेरिएंट ईएस एलॉय और दूसरा वेरिएंट केएस एलॉय है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया गया है,

जो 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंज के साथ ही साथ कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया है। बाइक के टायर की बात करे तो दोनो ट्यूबलेस दिए गए है और पेट्रोल टैंक की कपैसिटी 10.5 लीटर है जिससे ये ज्यादा दूरी तय करने में सफल हो । अब बात करते इसके दाम की ,तो बता दें की इसकी शुरुवाती कीमत होगी 51,802 रुपए।

 

कैसे करेगी दिल्ली से केदारनाथ तक का सफर?

 

बता दें की एक ओर ये बाइक अपने माइलेज के लिए काफी माहूर है ,इसकी माइलेज 90 किलोमेट प्रति लीटर है । इससे हम सब ये अंदाजा लगा सकते है की अगर इसने 4 लीटर ( ₹400 का ) तेल भरवाते तो फिर ये हमे केदारनाथ तक का सफर करवा सकती ।