दिल्ली से फिर मिली नयीं ट्रेन:
त्योहार का मौसम आने वाला है और इसे ध्यान में रखकर रेल प्रशासन ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में हजरत निजामुद्दीन से मडगांव के बीच विशेष राजधानी ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। इसी तरह से आनंद विहार से रीवा के लिए भी विशेष ट्रेन चलेगी। आने वाले दिनों में अन्य विशेष ट्रेनें भी चल सकती हैं।
विशेष राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन होगा:
2 अक्टूबर से 02413/02414 नंबर की विशेष राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन होगा। हजरत निजामुद्दीन से यह प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को पूर्वाह्न 11.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मडगांव से प्रत्येक रविवार व सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे चलेगी। रास्ते में यह कोटा, वडोदरा, सूरत, पनवेल व रत्नागिरी स्टेशन पर ठहरेगी।
ट्रेन के Time Table और रूट की पूरी जानकारी:
वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से रीवा (मध्य प्रदेश) के लिए 25 सितंबर से विशेष ट्रेन (02428/02427) का परिचालन होगा। आनंद विहार टर्मिनल से यह रोजाना रात 9:15 बजे चलेगी।
- गाजियाबाद,
- अलीगढ़,
- कानपुर सेंट्रल,
- फतेहपुर,
- सिराथू,
- प्रयागराज,
- शंकरगढ़,
- डभौरा,
- मानिकपुर,
- सतना होते हुए अगले दिन अपराह्न 11:10 बजे रीवा पहुंचेगी।
रीवा से यह ट्रेन रोजाना शाम 4 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसमें वातानुकूलित व शयनयान कोच होंगे।