अगले 24 घंटे भारी

यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज से दो दिन से पानी छोड़ा जा रहा है. लाखों क्यूसेक पानी दिल्ली की ओर आ रहा है. यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोहे का पुल बंद कर दिया गया है. फिलहाल दिल्ली में यमुना का जलस्तर 205.17 मीटर पर है. जो कि वार्निंग लेवल (204.50 मीटर) को पार कर चुका है । यमुना नदी का जल स्तर अब 205.26M तक पहुंचा , 205.33M तक पहुंचते ही बाढ़ जेसे हालात बन सकते है ।

कैसे आता है इतना पानी?

हथिनीकुंड बैराज में 75 हजार क्यूसेक का आंकड़ा क्रॉस करते ही बैराज के सभी गेट खोल दिए जाते हैं और छोटी नहरें बंद करके सारा पानी दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया जाता है. पहाड़ों पर लगातार बारिश से हथिनी कुंड बैराज में जैसे ही पानी बढ़ा तो सभी नहरें बंद करके 1 लाख 59 हजार पानी छोड़ा जाता है।

Images 35 दिल्ली अलर्ट : यमुना नदी का जल स्तर अब 205.26M तक पहुंचा , 205.33M तक पहुंचते ही आ सकती है बाढ़

204.83 मीटर पर बहती है यमुना

दिल्ली में यमुना जब 204.83 मीटर पर बहती है तो चेतावनी जारी कर दी जाती है. ऐसे में जिस तरह से हथिनी कुंड बैराज से एक लाख 59 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। ऐसे में बाढ़ का संक्रमं के ज्यादा आसार है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *