दिल्ली में बारिश होते ही जाने क्यों लग जाता हैं इन इलाकों के सड़कों पर लंबा जाम, जानिए वजह

दिल्ली में बारिश होते ही कई इलाकों में सड़कों पर पानी जामा होने से लंबा जाम लग जाता हैं। सड़कों पर पानी जामा होने से लो फ्लोर बसों में पानी गुस जाता हैं जिस कारण सड़क पर बस खराब हो जाती हैं। बस खराब होने से सड़क पर ही पहिए जाम हो जाते हैं।

Images 5 13 दिल्ली-Ncr में बारिश होते ही जाने क्यों लग जाता हैं इन इलाकों के सड़कों पर लंबा जाम, जानिए वजह

राजधानी दिल्ली में दौड़ रही बसें ही लंबा जाम लगाती हैं। बसों के पहिए सड़क पर जाम हो जाते हैं। दिल्ली में मंगलवार को संसद के पास लगे लंबे जाम की वजह भी DTC बस थी, करीब 3 घंटे बाद बस को हटाया गया था। सड़क पर खराब हुए इन बसों को क्रेन के जरिए भी नहीं हटाया जा सकता, जिस कारण लंबा जाम लगना शुरू हो जाता है।

 

Images 6 11 दिल्ली-Ncr में बारिश होते ही जाने क्यों लग जाता हैं इन इलाकों के सड़कों पर लंबा जाम, जानिए वजह

इन जगहों पर सबसे अधिक लगता हैं जाम

मोती बाग

मथुरा रोड

धौला कुआं

रिंग रोड

विकास मार्ग

किराड़ी

रोहतक रोड

संगम विहार

AIIMS फ्लाईओवर

प्रगति मैदान

ITO

धौला कुआं अंडरपास

मथुरा रोड

विकास मार्ग

IP फ्लाईओवर

रोहतक रोड

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.