गाजियाबाद के देविका स्काइपर में 21 घंटे से हैं बिजली गुल

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में देविका स्काइपर्स सोसायटी में 21 घंटे से बिजली गुल हैं। बुधवार सुबह 3 बजे से देविका स्काइपर्स सोसायटी में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस सोसायटी में 650 परिवार रहते हैं।

गाजियाबाद के देविका स्काइपर में 10 टावर के लिफ्ट हुए बंद

बिजली गुल होने से देविका स्काइपर में 10 टावर के लिफ्ट बंद हो गए हैं जिस कारण वहा के निवासियों को परेशानी हो रही हैं। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों और बच्चों को हो रही हैं क्योंकि बिजली कटौती होने के बाद सोसायटी के सभी दस टावरों की लिफ्ट बंद हो गई हैं जिस कारण लोगों को नीचे आने में दिक्कत हो रही हैं।

Elevjpg गाजियाबाद के देविका स्काइपर में 10 टावर के लिफ्ट हुए बंद, 21 घंटे से हैं बिजली गुल

इस सोसायटी के लोगों ने कई बार प्रशासन और जीडीए से इसकी की शिकायत की पर इसके बावजूद ना तो सोसायटी की स्थिति में कोई सुधार हुआ और ना ही बिल्डर के खिलाफ काई कार्रवाई की गई। बिजली कटौती होने से पानी की भी किल्लत होती रही और जनरेटर चलने से सभी लिफ्ट का संचालन नहीं हो सका हैं।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.