शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 किए जाने पर आपत्ति
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली की नई आबकारी नीति के खिलाफ एक एनजीओ की याचिका पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। एनजीओ ने शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 किए जाने पर आपत्ति जताई गई है
दिल्ली #HC ने दिल्ली की नई आबकारी नीति के खिलाफ एक एनजीओ की याचिका पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। एनजीओ ने शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 किए जाने पर आपत्ति जताई है। Reports @PrachiyNBT
— NBT Dilli (@NBTDilli) July 28, 2021
अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब पीने की लीगल उम्र घाटा दी थी
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब पीने की लीगल उम्र को घटा दिया था . 25 साल से इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया था . इससे कम उम्र के व्यक्ति को ऐसी जगह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी जहां शराब परोसी जाती है . यानी अब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरह दिल्ली में भी शराब पीने की लीगल उम्र 21 साल हो गई थी ।