ब्लैक फंगस के मरीज निजी अस्पतालों में करा सकेंगे निशुल्क ऑपरेशन दिल्ली सरकार ने म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज के लिए दिल्ली आरोग्य कोष की अपनी कैशलेस सर्जरी योजना का विस्तार किया है। दिल्ली के सरकारी अस्पताल में म्यूकोर्मिकोसिस का इलाज करा रहे दिल्ली के निवासियों को इलाज के लिए इस कैशलेस योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पताल में भेजा जा सकता है।Delhi Govt has extended its cashless surgery scheme of Delhi Arogya Kosh for the treatment of Mucormycosis.
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) July 28, 2021
Residents of Delhi undergoing treatment of Mucormycosis in Delhi Govt hospital can be referred to empanelled private hospital under this cashless scheme for the treatment. pic.twitter.com/qu9ppELmxw
कैशलेस हेल्थ स्कीम के तहत होगा इलाज
सरकारी अस्पतालों में भर्ती जिन मरीजों को ऑपरेशन की तारीख सात दिन से आगे की मिलगी उनको सर्जरी के लिए पैनल वाले निजी अस्पतालों में रेफर किया जा सकता है। कैशलेस हेल्थ स्कीम के तहत वह अपना ऑपरेशन निशुल्क करा सकते हैं। । यह सुविधा सिर्फ दिल्ली के लोगों को ही मिलेगी।
बढ़ते जा रहे है ब्लैक फंगस के मरीज
कोरोना संक्रमित मरीजों में ब्लैक फंगस के चलते अब तक दिल्ली में 252 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1734 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। इनमें से 519 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से करीब 300 से ज्यादा मरीजों को आंख या नाक की सर्जरी करानी पड़ी।