पद्म पुरस्कारों के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के नाम भेजेगी दिल्ली सरकार इस साल दिल्ली सरकार पद्म पुरस्कारों के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के नाम भेजेगी , 15 अगस्त तक ई-मेल के जरिए दिल्लीवासियों से लिए जाएंगे सुझाव स्क्रीनिंग कमेटी उसके बाद के 15 दिनों में (15 अगस्त के बाद) नामों की स्क्रीनिंग करेगी और दिल्ली सरकार को नामों की सिफारिश करेगी। फिर अंतिम नाम केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे .दिल्ली सरकार केंद्र सरकार को नाम भेजेगी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना काल में उल्लेखनीय काम करने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को पद्म पुरस्कार दिलाने के लिए दिल्ली सरकार केंद्र सरकार को नाम भेजेगी. इस साइट पर लोग भेज सकते है नाम सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना काल में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टरों और नर्सों की शुक्रगुजार है. ऐसे में केवल इन्हीं के नाम पद्म पुरस्कार के लिए भेजे जाएंगे. ये नाम कौन होंगे, इसे जनता तय करेगी. जनता को ज्यादा अच्छे तरीके से पता है कि किस डॉक्टर ने कोरोना काल में शिद्दत के साथ काम किया, किसने कुर्बानी PadmaAwards.Delhi@gmail.com मेल आईडी पर दिल्ली के लोग 15 अगस्त तक डॉक्टर का नाम और क्यों उन्हे अवॉर्ड मिलन चाहिए ।Time to honour those who saved us from corona | Press Conference LIVE https://t.co/mEkwsEPw9q
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 27, 2021