दिल्ली में Dwarka Underpass सहित कई इलाकों में हुआ रूट डाइवर्ट

राजधानी दिल्ली में आज सुबह झमाझम बारिश हुई हैं जिस कारण दिल्ली-NCR के कई इलाकों मे जलभराव हो गया हैं। जलभराव होने की वजह से कई इलाकों मे ट्रैफिक जाम लग गया हैं तो कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डाइवर्ट कर दिया गया हैं। दिल्ली के Dwarka Underpass पर जलभराव होने से ट्रैफिक डाइवर्ट हो गया हैं।

Images 4 13 दिल्ली में Dwarka Underpass सहित कई इलाकों में हुआ रूट डाइवर्ट, कई जगहों पर लगा ट्रैफिक जाम

इन इलाकों में हुआ रूट डाइवर्ट

-Dwarka Underpass पर जलभराव के कारण NSG redlight से Dwarka Underpass की तरफ जाने वाले यातायात को स्लिप रोड से ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है

– पेड़ गिरने के कारण थिमैया चौक से धौला कुआँ की तरफ जाने वाले यातायात को बंद कर दिया गया है।थिमैया चौक से यातायात को बेस हॉस्पिटल और गोपीनाथ की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है

Traffic Alert दिल्ली में Dwarka Underpass सहित कई इलाकों में हुआ रूट डाइवर्ट, कई जगहों पर लगा ट्रैफिक जाम

इन इलाकों में लगा ट्रैफिक जाम

सेंट्रल स्कूल

मोती नगर

ITO

पटेल नगर

धौला कुआँ

ओखला मांडी

Dwarka Underpass

महरोली

मथुरा रोड

कुतुबमिनर मेट्रो स्टेशन,

IP फ्लाइओवर

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *