दिल्ली की आज की बारिश हैं खाश:
दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना है, जो इस मानसून सीजन की आखिरी बारिश हो सकती है। पिछले दो सप्ताह से राजधानी में बारिश नहीं हुई है। सफदरजंग वेधशाला से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर में आखिरी बारिश 8 सितंबर को हुई थी। उस दिन राजधानी में 1.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। राजधानी में इस महीने केवल तीन दिन बारिश हुई है जो 2016 के बाद से सबसे कम है।
आज दिल्ली में पड़ेगी बारिश:
मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘बुधवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। इसके बाद, मानसून की वापसी तक किसी भी बारिश की बहुत कम संभावना है।’ मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सितंबर में अब तक 80 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं, मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अगस्त में पड़ी हैं कम बरसात:
बता दें कि दिल्ली में अगस्त में कुल 236.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस अवधि तक सामान्य मात्रा 245.7 मिमी है। इस लिहाज से इस बार बारिश चार प्रतिशत कम हुई है।