राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव

राजधानी दिल्ली में देर रात काफी तेज बारिश हुई जिसका आसार सुबह भी देखने को मिला , बारिश की वजह से कई जगह सड़कों पर पानी भर चुका है , जिसकी वजह से लोगों आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पर रहा है , यह पहली बार नहीं है की बारिश की वजह से   सड़कों का एस हाल हुआ हो , दिल्ली में जब भी बारिश होती है , जलभराव की वजह से हर दिन ट्राफिक जाम देखने को मिलता है ।

इन इलाकों में लगा लंबा ट्रैफिक जाम

राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव होने की वजह से धौला कुआं पर लंबा  ट्रैफिक जाम लगा हुआ है  । राजधानी दिल्ली में तेज़ बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई जगह जलभराव हुआ। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज मध्यम से तेज़ बारिश होगी। आज इन जगह ट्राफिक जाम लगा हुआ है , सेंट्रल स्कूल , मोती नगर , पटेल नगर , ओखला मांडी , महरोली ,मथुरा रोड , कुतुबमिनर मेट्रो स्टेशन, who बिल्डिंग ( IP फ्लाइओवर )।

 

बारिश के कारण बसों के अंदर घुसा पानी 

राजधानी में तेज़ बारिश के बाद सड़क पर जलभराव के चलते घरों , बस में भी पानी घुसा। वही धौला कुआं के बाद ITO इलाके में तेज़ बारिश के बाद ट्रैफिक जाम देखने को मिला ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *