शादी के मंडप में लैपटॉप पर काम कर रहा था दूल्हा

घर पर काम के साथ जरूरी काम भी लोग निपटा रहे हैं. ऐसे में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा शादी के मंडप से काम कर रहा है जिसमें दूल्हा शादी के मंडप से काम कर रहा है. वही दुल्हन ने यही विडिओ शेयर करते हुए विडिओ का कैप्शन डाला , “वर्क फ्रॉम होम नाह .. , वर्क फ्रॉम शादी ” जो की काफ वाइरल हो गया ।

Pandit Ji शादी के मंडप में लैपटॉप पर काम कर रहा था दूल्हा, दुल्हन का ऐसा रिएक्शन हो गया वायरल 

विडिओ हुआ वाइरल 

इस वीडियो में दूल्हा शादी के रस्मों के दौरान लैपटॉप और मोबाइल लिए मंडप से कार्यालय का काम करता दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स के कमेंट्स की की झड़ी लगी हुई है, तो वहीं लोगों को यह वीडियो खूब पसंद भी आ रहा है.

लैपटॉप पर काम करने मगन था दूल्हा 

मंडप में बैठे पंडित जी मंत्र पढ़ते दिखाई दे रहे हैं और दूल्हा लैपटॉप पर काम करते हुए नजर आ रहा है. दूल्हा काम में इस तरह व्यस्त है, कि उसके आसपास क्या हो रहा, उसे पता ही नहीं चल रहा है. इसके बाद जब दूल्हे का काम खत्म हुआ, तो उसने शादी की रस्मों की ओर ध्यान दिया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *